महिंद्रा जब से भारतीय मार्केट में आई है तब से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है महिंद्रा की कारे XUV से लेकर दबंगई राजगिरी तक जानी जाती है लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा इस बार एक और अपनी नई MAHINDRA XUV 700 NEW MODEL कार लॉन्च करने जा रहा है यह XUV बाकी कारों से काफी कंफर्टेबल और लग्जरी बताई जा रही है आईए जानते हैं इस कार के बारे में कि हमें क्या-क्या फीचर्स और देखने को मिल सकते हैं
MAHINDRA XUV 700 NEW MODEL : तगड़े फीचर्स
महिंद्रा की इस NEW XUV के अंदर आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे की 10.2 इंच का बड़ा टच स्क्रीन, एनफोर्समेंट सिस्टम ,10 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लास्टर, पैरानॉमिक्स सनरूफ, जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, अलेक्सा कनेक्टिविटी, फुल ब्लूटूथ कनेक्टिंग, मोबाइल कार कनेक्टिंग, और भी बहुत सारे इस गाड़ी के अंदर फीचर देखने को मिल जाते हैं और इसी के साथ इस गाड़ी के अंदर सेफ्टी के मामले में भी काफी ज्यादा बाकी कारों से ध्यान में रखा गया है इसी के साथ इस कार के अंदर 7 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग, टायर प्रेशर, 360 डिग्री, कैमरा दिए जाते हैं
MAHINDRA XUV 700 NEW MODEL : पावरफुल इंजन
महिंद्रा की इस न्यू मॉडल कार के अंदर काफी दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है इसी के साथ इसके दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही बताया जा रहे हैं जिसका पहला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 200 bhp अधिकतम पावर की बताई जा रही है इसी के साथ इसका दूसरा वेरिएंट 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाता है यह डीजल इंजन 150 bhp की पावर देने में क्षमता रखता है इसी के साथ उनके दोनों वेरिएंट में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिल सकता है
MAHINDRA XUV 700 NEW MODEL : शुरुआती कीमत
महिंद्रा की इस न्यू मॉडल कार की कीमत के बारे में अगर हम बात करें इसकी शुरुआती कीमत लगभग 13.18 लाख बताई जा रही है बाकी यह गाड़ी अगर हम ऑन रोड प्रिंस के बारे में अगर हम देखें तो यह गाड़ी 24 से 25 लाख तक की बताई जा रही है बाकी अगर हम आने की बात करें तो महिंद्रा की तरफ से अभी तक मार्केट में आने की डेट को फिक्स नहीं रखा गया है जैसे ही यह कार मार्केट में आती है इस कार के बारे में विस्तार से बताया जाएगा
MAHINDRA XUV 700 NEW MODEL : आसान किस्त
महिंद्रा की इस एक्सयूवी को आप मात्र 2 लाख डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं बाकी की बची हुई राशि आप महीने की महीने 24 से 25 हजार के आसपास जमा कर सकते हैं जो की फुल राशि जमा करने को 5 साल तक का समय दिया जाता है