क्या आप एक कम बजट के हिसाब से ऑटो रिक्शा लेने की सोच रहे हैं इसी चीज को देखते हुए बजाज ने मार्केट में अपना एक ऑटो रिक्शा का माइलेज बेहतरीन परफॉर्मेंस और आसान किस्तों के साथ और अपने जरूरत के हिसाब से बेहतरीन अंदर के इंटीरियर के साथ मार्केट में बजाज ने इस ऑटो रिक्शा को उतार दिया है तो देर किस बात की आज ही अपने घर इसको लेकर आए चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं कि इस ऑटो रिक्शा में आपको क्या-क्या दिया जाता है
BAJAJ RE AUTO- कीमत और वेरिएंट के बारे में
बजाज के इस ऑटो रिक्शा की अगर हम कीमत की बात करें तो यह आपको तीन वेरिएंट में मिलने वाला है जिसमें बजाज के पहले वेरिएंट की हम बात करें तो यह आपको शुरुआती कीमत में 2,36,000 है वही हम अगर दूसरे वेरिएंट की बात करें तो दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,40,000 शुरुआती कीमत है और तीसरे वेरिएंट की अगर हम बात करें तो इसकी कीमत 2,60,000 है आपके बजट को देखते हुए बजाज ने तीन मूल्यवान रेटों में पेश किया है इन तीनों को आप किसी भी रेट को चुनकर अपने घर ला सकते हैं
BAJAJ RE AUTO माइलेज और इंजन की बात करें
बजाज ने इस बार अपने तीनों वेरिएंट में तगड़े माइलेज और तगड़े परफॉर्मेंस के साथ जिसमें आपको सभी वेरिएंट में 236.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन 4, स्ट्रोक डीटीएसआई तगड़ा इंजन दिया गया है इस इंजन के अंदर आपको 9.5 BHP की पावर और इस इंजन के अंदर 23.5 ANM पावरफुल टॉक देता है इसी के साथ इसके अंदर आपको पेट्रोल वेरिएंट में यह एक बार में 35 प्रति लीटर दूरी तय करता है और इसी के साथ अगर हम सीएनजी की बात करें तो 45 प्रति लीटर दूरी तय करता है
BAJAJ RE AUTO कुछ बेहतरीन फीचर्स
बजाज के इस ऑटो रिक्शा में तीनों वेरिएंट के अंदर कुछ खास फीचर दिए गए हैं जैसे की फ्रंट डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ,एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट ,पैसेंजर फुट्रेस शीट ,इन सभी बेहतरीन फीचर्स के साथ ड्राइवर और पैसेंजर को बहुत ही सुविधाजनक बनाते हैं
BAJAJ RE AUTO फाइनेंस और किस्ते
अगर आप किसी भी बजाज के वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं तो आसान सी किसने कुछ दी गई हैं जिसमें पहले आपको डाउन पेमेंट के तौर पर 24,000 जमा करने होंगे जिसमें आपकी महीने की किस्त 8.90% ब्याज के तौर पर 60 महीने की किस्त के हिसाब से ₹4390 महीने की आसान किस्त पर अपने घर ला सकते हैं इसी के साथ अपने किसी नजदीकी बजाज के शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं